Friday, October 12, 2018

सिख लिया, मर कर भी जीना (कविता)

सिख लिया, मर कर भी जीना
जाना जब ,यहाँ कातिल बहुत हैं ।
बुराई करते थे , वो  कह कर
इसमें फाज़िल बहुत है ।

देख लिया इस जग ने मुझमें
नई दुनिया की नई कहानी ।
सोई किस्मत कब तक थी सोती
मिल गई , मेरे सपनो की बानी ।

क्या बताऊ , बिन आसुँ कैसे रोती है आँखें
कह कर सोजा , जग जाती थी वे रातें।
राह मे न लगते ठोकर तो
वह पत्थर भी न टकराते ।

इस दिन से पहले , हम तुम से क्या कहते
मीत रहते हुए , प्रीत से क्यों न डरते ।
दुसरो को चुप करा कर , खुद कैसे रोते
चमकने से पहले , चैन से कैसे सोते ।
 
सिख लिया, मर कर भी जीना
जाना जब ,यहाँ कातिल बहुत हैं ।
बुराई करते थे , वो  कह कर
इसमें फाज़िल बहुत है ।
                  
                           गुंजन द्विवेदी

1 comment:

Top digital marketing strategies for Restaurant

Dive into Orderable’s demo and experience the future of hassle-free online ordering. . Join our Community Join our community to connect with...