Monday, June 22, 2020

डायरी

                 ।।  डायरी ।।

दिन जर्जर सा हो मगर  ।
रात आराम होनी चाहिए ।
 पर्सनल डायरी ही सही तुम्हारी ।
पर कहीं ना कहीं ,हमारा भी नाम होना चाहिए।।

कुछ किस्से दोनों के नाम के ।
तो कुछ मुलाकातें बिना काम होना चाहिए।
 विद कवर सजी डायरी हो तुम्हारी ।
पर कुछ फटे पन्ने मेरे नाम होना चाहिए।।

दिनचर्या लिखी हो तुमने मगर ।
मेरे लिए कम से कम एक शायरी तैयार होनी चाहिए।
 मिले अगर हम इस दुख में भी ।
तो धूप संग भी बौछार होनी चाहिए।।

बेशकीमती फुल सही तुम मगर ।
हम काँटो का भी दाम होना चाहिए ।
हमारी दी हुई कलम से लिखती हो तुम।
 इसलिए आप की डायरी थोड़ी तो बेईमान होनी चाहिए।।

अधूरा लिखकर काटना पड़े ।
कुछ ऐसी भी हमारी बातें होनी चाहिए।
 अच्छे सपने आए तुम्हें मगर ।
गंदे सपनों में हमारा ही साथ होना चाहिए।।

कुछ लिखने को आतुर मगर ।
पलटने पन्नों में मेरे पहलू पर विराम होना चाहिए ।
जिस दिन दो शब्द भी लिखे आप ।
 पहले शब्द में ,आप तो अंतिम हमारा नाम होना चाहिए।।

दिन जर्जर सा हो मगर  ।
रात आराम होनी चाहिए ।
 पर्सनल डायरी ही सही तुम्हारी ।
पर कहीं ना कहीं हमारा भी नाम होना चाहिए।।
                              गुंजन द्विवेदी

No comments:

Post a Comment

Top digital marketing strategies for Restaurant

Dive into Orderable’s demo and experience the future of hassle-free online ordering. . Join our Community Join our community to connect with...