How to give good care to your children (उन्हें motivate कैसे करें ।)👍👍
अपने बच्चे को अच्छी परवरिश कैसे दे।
हम अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत अधिक चिंतित रहते है । जिसके के लिए हम परेशान रहते है कि हम उनकी परवरिश कैसे अच्छे से अच्छे ठगं से करें। इसके लिए हमे उन पर कोई भार डालने की जरूरत नही है बस केवल उन्हे प्यार से समझाने की जरूरत है। मेरा कहने का मतलब है उन्हे आप IAS, IPS ,Engineer, Doctor बनने के लिए कोई तनाव न दे बल्कि उन्हे आप उनके जीवन के बारे मे बताए ।
Five tips for motivate your child
1. उन्हे समझाए कि हमारा जीवन क्या है।
हमारा जीवन हमारे लिए कितना उपयोगी है। अगर हम इस धरती पर कुछ बडा किए बिना ही मर गए तो हमें सब भूल जाऐगे लेकिन अगर कोई ऐसा काम हम कर दे जिससे हम मरने के बाद भी याद रखे जाए तो कितना अच्छा हो । उन्हे इस दुनिया मे मशहूर होने के लिए प्रेरित करें वह स्वयं ही अपना रास्ता ढूंढने लगेगा। इसके लिए आप उन्हे कुछ हमारे समाज के महापुरूष का उदहारण देकर समझा सकते है।
2. इसके बाद उनमे positive energy का विकास करे । उन्हे विश्वास दिलाए कि वह जो कुछ भी करना चाहते है ,जो बनना चाहते है बन सकते है । उनके हिम्मत को सदैव बढाए । इसके कारण वह अपना लक्ष्य चुनेगे।
3. Time (समय) का महत्व करना सिखाए । किसी भी सफलता के लिए समय के साथ चलना अति आवश्यक हैं । इसके साथ साथ उन्हें नियमित रूप से कार्य करने के लिए कहे।
4. उनकी हर छोटी बडी सफलता पर प्रोत्साहित करे ।
5. उन्हें आलस त्याग के लिए अग्रसर करे ।